मिजोरम में कोविड-19 के 600 नए मामले, एक मरीज की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 600 नए मामले, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - August 18, 2021 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

आइजोल, 18 अगस्त (भाषा) मिजोरम में बुधवार को कोविड-19 के 600 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,950 हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 185 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 133 से ज्यादा बच्चे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मी शामिल हैं। इस पूर्वोत्तर राज्य में फिलहाल 9,084 मरीजों का उपचार चल रहा है और 40,681 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले से सबसे ज्यादा 312 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोलासिब से 88 और मामित से 42 मामले सामने आए। राज्य में स्वस्थ होने की दर 81.44 फीसदी और मृत्यु दर 0.37 फीसदी है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी लालजवामी ने बताया कि मंगलवार तक 6.47 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद