नागरिक उड्डन मंत्रालय इंडिगो उड़ान व्यवधानों पर जांच समिति की रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा : मंत्री

नागरिक उड्डन मंत्रालय इंडिगो उड़ान व्यवधानों पर जांच समिति की रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा : मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 06:34 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 06:34 PM IST

बेंगलुरु, 30 दिसंबर (भाषा) नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने मंगलवार को कहा कि मंत्रालय वर्तमान में उस समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा है जिसने इस महीने की शुरुआत में इंडिगो से जुड़ी व्यापक उड़ान व्यवधानों की जांच की थी।

यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी गई है। हम रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहे हैं, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से राय ले रहे हैं और उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।’’

अधिकारियों के अनुसार, डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक संजय के. ब्रह्मणे की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन पांच दिसंबर को उन परिस्थितियों की व्यापक समीक्षा और आकलन करने के लिए किया गया था जिनके कारण बड़े पैमाने पर उड़ान व्यवधान उत्पन्न हुए।

समिति ने शुक्रवार शाम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।

इस महीने की शुरुआत में इंडिगो ने एक ही दिन में 1,600 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी थीं जिसके बाद कई दिनों तक बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द की गईं। पायलटों के आराम संबंधी संशोधित नियमों को लागू करने में अपर्याप्त योजना को व्यवधानों का मुख्य कारण बताया गया।

व्यवधानों के बाद डीजीसीए ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को अपने शीतकालीन कार्यक्रम में 10 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया और एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) इसिड्रे पोरक्वेरास को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

पांच दिसंबर को समिति के गठन संबंधी आदेश में कहा गया था कि प्रथम दृष्टया स्थिति आंतरिक निगरानी, ​​परिचालन तत्परता और अनुपालन योजना में कमियों को इंगित करती है, जिसके लिए ‘‘स्वतंत्र जांच की आवश्यकता है।’’

डीजीसीए के आदेश के अनुसार, उसने समय-समय पर एयरलाइन को फ्लाइट ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) मानदंडों से संबंधित प्रावधानों को लागू करने की समयबद्ध तैयारी के लिए बार-बार निर्देश और अग्रिम अनुदेश जारी किए थे।

भाषा गोला माधव

माधव