झारखंड में लड़की से सामूहिक बलात्कार, तीन नाबालिगों समेत पांच गिरफ्तार

झारखंड में लड़की से सामूहिक बलात्कार, तीन नाबालिगों समेत पांच गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 11:59 AM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 12:51 AM IST

रांची: झारखंड के रांची जिले में एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और इस सिलसिले में तीन नाबालिगों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

Read More : Dividend Stock: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, FMCG कंपनी ने की 75 रुपये प्रति शेयर देने की घोषणा 

पुलिस के एक बयान के अनुसार, यह घटना सात मई को रात करीब 11 बजे रांची शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर चान्हो पुलिस थानाक्षेत्र में हुई। पुलिस के बयान में कहा गया है कि लड़की ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसका नाबालिग प्रेमी अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसे मोटरसाइकिल से एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया।

Read More : India Pak Ceasefire Update: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध पर लगा विराम, जल्द शुरू होगा IPL, BCCI करेगा शेड्यूल का ऐलान

इसमें कहा गया है कि शिकायत के आधार पर आठ मई को थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बयान में कहा गया है कि पुलिस की एक टीम गठित की गई है और सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। इसमें कहा गया है कि पांच आरोपियों में से दो को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन नाबालिगों को किशोर सुधार गृह में रखा गया है।