भारतीय थल सेना में इन पदो पर निकली भर्ती, जाने कैसे करें अप्लाई…

इंडियन आर्मी में नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आर्मी ने राजस्थान समेत देशभर में 458 पदों पर भर्ती निकली है।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2022 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

इंडियन आर्मी में नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आर्मी ने राजस्थान समेत देशभर में 458 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, एमटीएस (चौकीदार), टिन स्मिथ, ईबीआर, नाई कैंप गार्ड, एमटीएस (माली/माली), एमटीएस (मैसेंजर/रेनो ऑपरेटर), स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन, फायर इंजीनियर, फायर फिटर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, और क्लीनर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर 15 जुलाई तक अप्लाई कर सकते है। >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: Apple ला रहा है ये नया मोड, नहीं कर पाएगा कोई भी हैक

कौन से पदों के लिए भर्ती 

टिन स्मिथ, कैंप गार्ड, कैंप गार्ड, एमटीएस (माली / माली), एमटीएस (चौकीदार), फायर फिटर, क्लीनर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। संबंधित ट्रेड में दक्ष हो।
EBR – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। सभी कैनवास/कपड़ा और चमड़े की मरम्मत करना आना चाहिए।
नाई – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। सम्बन्धित ट्रेड में कुशल होना चाहिए।
MTS (मैसेंजर / रेनो ऑपरेटर) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष। सम्बन्धित ट्रेड में कुशल होना चाहिए।
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर– किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष। मान्यता प्राप्त बोर्ड से कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट।
कुक – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता। भारतीय खाना पकाने और व्यापार में कुशलता जरूरी।
सिविलियन मोटर ड्राइवर – मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष। भारी और हल्के मोटर वाहनों दोनों के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। मोटर वाहन चलाने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।

Read More: मर रहा था बॉयफ्रेंड.. गर्लफ्रेंड ने किडनी देकर बचाई जान, ठीक होते ही कर दिया ये बड़ा कांड 

 

 

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपए से लेकर 29,200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

Read More:जनता को लगने जा रहा GST का फटका, 18 जुलाई से महंगे होने वाले प्रोडक्ट की देखे लिस्ट 

 

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन प्रोसेस में रिटन टेस्ट के साथ स्किल और फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

Read More:LPG Cylinder Price: पिछले आठ सालो में इतने गुना बढ़े रसोई गैस के दाम, लोगों को सब्सिडी मिलना भी हुआ बंद

 

कैसे करें आवेदन 

उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपना आवेदन “पीजिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) – 2 एटीसी / एएससी सेंटर (नॉर्थ) -1 एटीसी एग्राम पोस्ट, बेंगलूरु -07 पर भेज सकते हैं।