इंडिगो ने ईरान के हालात की वजह से त्बिलिसी और अल्माटी की उड़ानें रद्द कीं

Ads

इंडिगो ने ईरान के हालात की वजह से त्बिलिसी और अल्माटी की उड़ानें रद्द कीं

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 08:41 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने रविवार को कहा कि उसने ईरान में पैदा हुए हालात के मद्देनजर त्बिलिसी और अल्माटी के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं। उसने बताया कि सोमवार को कुछ उड़ानें ईंधन भरने के लिए दोहा में रुक सकती हैं।

विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को जारी पोस्ट में कहा कि 25 जनवरी को दिल्ली से त्बिलिसी (जॉर्जिया) और मुंबई से अल्माटी (कजाकिस्तान) और वापसी के लिए निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

इंडिगो ने बताया कि ईरान के आसपास के हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के तहत वह उड़ान समय-सारणी में कुछ बदलाव कर रही है।

इसमें कहा गया है कि 26 जनवरी को त्बिलिसी (जॉर्जिया), अल्माटी (कजाकिस्तान), बाकू (अजरबैजान) और ताशकंद (उज्बेकिस्तान) से आने-जाने वाली उड़ानें ईंधन भरने के लिए दोहा (कतर) में संक्षिप्त समय के लिए रुक सकती हैं।

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है, और आशंका है कि स्थिति सैन्य संघर्ष में तब्दील हो सकती है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश