मां-बेटे मिलकर स्पा सेंटर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा, 6 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

मां-बेटे मिलकर स्पा सेंटर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट : Mother-son together were running sex racket under the guise of spa center

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 07:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

High profile sex racket in capita

पटनाः sex racket in Patna बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर एक हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां यूनीसेक्स पार्लर के नाम पर मां-बेटे सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने एकाएक छापेमारी कर इस धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। मौके से तीन लड़कियां व उनके साथ अलग-अलग केबिन में मौजूद तीन लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला राजधानी के एसके पुरी थाना के तहत बोरिंग रोड इलाके का है।

Read More : फिर आने वाला है भयंकर चक्रवात, इस राज्य में होगी भारी बारिश? आईएमडी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात 

sex racket in Patna  मिली जानकारी के अनुसार एसके पुरी थाना के तहत बोरिंग रोड इलाके में स्थित एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में स्टाइल बार वेलनेस स्पा के नाम से यूनीसेक्स सैलून चल रहा था। इसकी ऑनर एक महिला है। जो लंबे वक्त से यहां पार्लर को चला रही थी। पार्लर की संचालिका का नाम नीलू खान है। सेक्स रैकेट के धंधे को नीलू और उसका बेटा लकी मिलकर चला रहे थे। मैनजर के रूप में लकी हर दिन पार्लर पर बैठा करता था। इनके कांटैक्ट्स में सेक्स रैकेट से जुड़ी काफी लड़कियां है। जब पुलिस ने यहां छापेमारी की तो पार्लर के अंदर छोटे-छोटे कुल 3 केबिन मिले थे। तीनों को जब खंगाला गया तो उसमें तीन लड़कियों के साथ तीन ग्राहक मिले।

Read More :  कोर्ट के समक्ष जहरीले सांप को किया गया पेश, न्यायाधीश का मिला संरक्षण, जानें पूरा मामला 

इन जगहों की रहने वाली है लड़कियां

पुलिस के अनुसार दो लड़की पटना की तो एक मुजफ्फरपुर की रहने वाली है। एक दिन के लिए एक लड़की को करीब 3 हजार रुपए नीलू दिया करती थी। साथ ही प्रति कस्टमर इंसेंटिव अलग से मिला करता था। यह बातें इनसे हुई पूछताछ में सामने आई है। नीलू ने लड़कियों का प्रोफाइल बना रखा है। पार्लर में आने वाले ग्राहक से स्पा के नाम पर कई तरह की सर्विस प्रोवाइड किए जाने की बात कही जाती थी। इन्हें व्हाट्सएप पर लड़कियों की प्रोफाइल भेजी जाती है। जो ग्राहक तैयार होते थे, उन्हें लड़कियों की सर्विस केबिन में दी जाती थी। जिन ग्राहकों को पकड़ा गया, वो गया और नालंदा के रहने वाले हैं।