sex racket in Delhi
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लगाई गई है, लेकिन कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली-एनसीआर से मामला सामने आया है। यहां एक होटल में देर रात मुजरा पार्टी का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें: 2 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने दबिश देकर मुजरा पार्टी का खुलासा किया है। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने एक विदेशी महिला समेत 5 महिलाओं को अश्लील हालत में दबोचा है। वहीं मौके से 36 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ें।
यह भी पढ़ें: इन राज्यों में फिर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर सिगमा-1 के एक होटल में नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस टीम ने दबिश देकर एक विदेशी महिला समेत 5 महिलाओं और तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: नाइट कर्फ्यू में पुलिसकर्मियों का डांस, बॉलीवुड सॉन्ग पर जमकर थिरके वर्दीधारी, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
पुलिस ने इनके पास से कई शराब की बोतल है आठ चार पहिया वाहन सहित 1,30,000 की नकदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पार्टी बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे नाइट कर्फ्यू के दौरान चल रही थी। पुलिस सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।