मोदी के मंत्री की तुकबंदी, ठहाकों से गूंजा सदन, साफगोई से कहा- जहां सत्ता वहीं मैं

मोदी के मंत्री की तुकबंदी, ठहाकों से गूंजा सदन, साफगोई से कहा- जहां सत्ता वहीं मैं

  •  
  • Publish Date - June 19, 2019 / 09:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को नए स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यभार संभाल लिया। स्पीकर के चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी खुद उन्हें साथ लेकर स्पीकर की आंसदी तक ले गए। पीएम मोदी ने सदन से मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों का परिचय करवाया। नए लोकसभा अध्यक्ष की तारीफ में सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी सांसदों ने भी तारीफों के पुल बांधे। लोकसभा स्पीकर का पद संभालने के बाद ओम बिड़ला के सम्मान में कई लोगों ने संबोधन दिया। आरएसपी नेता रामदास अठावले ने अपने तुकबंदी स्टाइल में कविता सुनाई। रामदास अठावले ने बड़ी ही साफगोई से कुछ ऐसी बातें कहीं कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी सदन में ठहाके लगाते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें – नीति आयोग की बैठक में सीएम कमलनाथ ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव, कृषि क्ष…

रामदास अठावले ने जब नवनियुक्त स्पीकर ओम बिरला को बधाई दे रहे थे तो उनकी तुकबंदी को सुनकर बिरला भी मुस्कुरा रहे थे।

पढ़िए रामदास अठावले की तुकबंदी

‘एक देश का नाम है रोम, लेकिन लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं बिरला ओम
लोकसभा का आपको अच्छी तरह से चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैकलिस्ट में डालना है नाम

नरेंद्र मोदीजी और आपका दिल है विशाल, राहुलजी आप रहो खुशहाल
हम सब मिलकर हाथ में लेते हैं एकता की मशाल, और भारत को बनाते हैं और भी विशाल
आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए हैं शान
भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं परफेक्ट मैन।’

ये भी पढ़ें – टेम्पो ड्राइवर ने पुलिस पर किया तलवार से हमला, गुस्साए जवानों ने बे…

आरएसपी नेता रामदास अठावले ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुटकी भी ली और उन्हें सदन में फिर से चुनकर आने के लिए बधाई दी। रामदास अठावले ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि अब वे उन्हें सत्ता में नहीं आने देंगे, मोदी सरकार 5 साल बाद फिर चुनाव में जीतेगी। इस दौरान राहुल गांधी सदन में मौजूद थे और वह भी अठावले की बातों पर मुस्कुरा रहे थे।

ये भी पढ़ें – सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक मेजर शहीद, 3 जवान घायल

अठावले ने जब राहुल गांधी से यह कहा कि जब आपकी सत्ता थी तो मैं आपके साथ था, तो सदन ठहाकों से गूंज गया। उन्होंने ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस नेता उनसे यूपीए के साथ आने के लिए कह रहे थे लेकिन उन्होंने मोदी के पक्ष में हवा का रुख भांप लिया था। इस बात पर सदन एक बार फिर ठहाकों से गूंज गया। प्रधानमंत्री मोदी भी ठहाके लगाते दिखे।

ये भी पढ़ें – 17वीं लोकसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन, लोकसभा स्पीकर के लिए दाखि…

इसके साथ ही कुछ सांसदों ने चुटीली बातें भी कहीं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आएं, जब पुजारी को मंदिर में रहमान नजर आएं, दुनिया की सूरत बदल जाएगी जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए।’

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F856590714706459%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>