‘कई बार किया प्रेग्नेंट…कई बार कराया गर्भपात’ पीड़िता ने सुनाई SI के लव, सेक्स और धोखा की पूरी स्टोरी

पीड़िता ने सुनाई दरोगा के लव, सेक्स और धोखा की पूरी स्टोरी! 'Pregnant many times... Abortion many times' Victim Reveal about Constable

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

गोंडा: Pregnant many times यहां से ठरकी दरोगा की लव सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है। दरअसल एक महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि कोतवाली थाने में तैनात एक दरोगा ने दोस्ती कर शादी का वादा किया और फिर हवस पूरी होने के बाद अब टाल मटोल कर रहा है। वहीं, जब शादी की बात पर अड़ गई तो उसने आइसक्रीम में जहर मिलाकर हत्या करने की भी कोशिश की। एसपी उस वक्त दंग रह गए, जब महिला ने बताया कि वह कई बार प्रेग्नेंट हो चुकी है और कई बार उसका गर्भपात करवाया गया है। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: 300 नेताओं ने किया एक साथ पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान, मचा हड़कंप, इस बात को लेकर है नाराजगी

Pregnant many times महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि दरोगा ने अपना असली नाम छिपाकर उसके साथ दोस्ती की। तीन साल से विवाह करने का झांसा देकर दरोगा ने उसका यौन शोषण कर रहा है। बाद में उसे पता चला कि दरोगा दूसरे संप्रदाय का है। महिला का आरोप है कि इस दौरान वह कई गर्भवती हुई तो दरोगा ने उसका गर्भपात करा दिया। इलाज और घरेलू खर्च के लिए नियमित तौर पर नकद और बैंक खाते में भुगतान करता रहा। शादी की बात उसने पहले अपनी बहनों की शादी करने की बात कही।

Read More: CG school news: समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों की खैर नहीं! 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा ये अभियान

महिला ने आगे बताया कि आरोपी ने बीते 27 जून को आइसक्रीम खिलाने के नाम पर उसमें जहर मिला दिया, जिसे खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का कहना है कि उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसका आरोप है कि रविवार रात पुलिस अफसर उसके पास आए और मामले में सुलह-समझौते का दबावा बनाया।

Read More: यहां आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम! 200 रुपये किलो प्याज, 490 की मूली….LPG का दाम 4 हजार के पार