यहां के पेंशनभोगियों को तोहफा, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, 27 हजार से ज्यादा लोग होंगे लाभांवित

यहां के पेंशनभोगियों को तोहफा, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान : Rajasthan govt Increase pension amount of Divyang People

  •  
  • Publish Date - September 20, 2022 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

Order to Increase DA by 6 Percent

जयपुर : Rajasthan govt Increase pension amount राजस्‍थान सरकार ने शत-प्रतिशत निःशक्ततायुक्त दिव्यांगों को पेंशन के अतिरिक्त एक हजार रुपए की मासिक आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

Read more : मंधाना टी20 रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर

Rajasthan govt Increase pension amount एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शत-प्रतिशत निःशक्ततायुक्त दिव्यांगों को पेंशन के अतिरिक्त एक हजार रुपए की मासिक आर्थिक सहायता देने के लिए सहमति दी है। इसके लिए उन्होंने अधिक सहारे की आवश्यकता वाले दिव्यांगों के लिए मासिक आर्थिक सहायता योजना संबंधित दिशा-निर्देश 2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया है।

Read more :  4 अक्टूबर को प्रेमी अली फजल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, बिकानेर के नामी ज्वेलर्स से बनवाए गहने

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्त एवं विनियोग विधेयक 2022-23 की चर्चा के दौरान घोषणा की थी। बयान के अनुसार इससे दिव्यांगों को संबल मिल सकेगा। फिलहाल शत- प्रतिशत निःशक्ततायुक्त 21 हजार 717 पेंशनभोगी हैं, जिन्हें यह अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।