Sanatan Hindu Ekta Padyatra / Image Source: IBC24
Sanatan Hindu Ekta Padyatra: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में ऐलान किया कि वो ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में शामिल हो रही हैं। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म की एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। शिल्पा ने इस खबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया और साथ ही सभी से धर्म और एकता के लिए कदम बढ़ाने की अपील की।
कल इस यात्रा में शिल्पा के साथ राजपाल यादव और एकता कपूर भी शामिल हुए और शास्त्री जी के साथ नजर आए। शिल्पा ने शास्त्री जी के साथ बैठकर धर्म के महत्व पर बातचीत की और यात्रा में भाग लेने का अपना समर्थन व्यक्त किया। शिल्पा शेट्टी ने इस मौके पर कहा, “हम सनातनियों का हमेशा धर्म के मार्ग पर चलने का प्रयास रहता है लेकिन धर्म का पालन केवल उसी समय संभव है जब हम उस मार्ग पर चलें। धर्म के लिए यह यात्रा उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितना कि धर्म के मार्ग पर चलना।” उन्होंने आगे संस्कृत का श्लोक “धर्मो रक्षति रक्षितः” का उच्चारण किया, जिसका अर्थ है, “जो धर्म की रक्षा करते हैं, धर्म उनकी रक्षा करता है।”
#WATCH | Mathura, UP | Actors Shilpa Shetty Kundra and Rajpal Yadav attend the Sanatan Hindu Ekta Padyatra initiated by Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri. pic.twitter.com/R42AG0d7Xo
— ANI (@ANI) November 14, 2025
सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची सनातन पदयात्रा में..#BageshwarDham #shilpashetty #BageshwarDhamSarkar #SanatanEktaPadyatra #HinduEkta #delhitovrindavan #BageshwarBaba #BageshwarMaharaj #sanatanhinduektapadyatra #BageshwarYatra2025 #SanatanDharma pic.twitter.com/zPkySTsq22
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 14, 2025