चंडीगढ़, 26 जनवरी (भाषा) पंचकूला जिले में एक निजी ‘पिकअप वैन’ के दुर्घटनाग्रस्त होने से सोमवार को छह बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना रत्तेवाली गांव के पास हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वैन की शाफ्ट टूट जाने से उसका पहिया फंस गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया।
सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटना के दौरान कुछ बच्चों को वाहन से गिरते हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा, “निजी ‘पिकअप वैन’ में लगभग 15-16 बच्चे सवार थे, जो पास के किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। छह बच्चों को चोट लगी। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया और सभी घायलों की हालत स्थिर है।”
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप