Extended period of license of country
Extended period of license of country: नयी दिल्ली| दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में देशी शराब की आपूर्ति करने वालों के लाइसेंस की अवधि एक महीने के लिए बढ़ा दी है। एक आधिकारिक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी है । इस विस्तार के लिए लाइसेंस धारकों को एक महीने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। दिल्ली कैबिनेट ने आबकारी नीति 2022-23 को पांच मई को मंजूरी दी थी। इसे अभी उपराज्यपाल से मंजूरी नहीं मिली है।
Extended period of license of country: आबकारी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि देशी शराब की आपूर्ति के संबंध में लाइसेंस की अवधि में एक महीने का विस्तार दिया जाता है जो एक जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक के लिए होगा। इससे पहले भी लाइसेंस धारकों को दो बार विस्तार दिया जा चुका है । उल्लेखनीय है कि
राजधानी में खुदरा विक्रेताओं को ‘एल-3’ लाइसेंसधारी देशी शराब बेचते हैं।