जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढ़ेर, पुलिस के DSP सहित सेना का एक जवान मुठभेड़ में शहीद

जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढ़ेर, पुलिस के DSP सहित सेना का एक जवान मुठभेड़ में शहीद

  •  
  • Publish Date - February 25, 2019 / 03:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली । दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में कल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक DSP और सेना के एक जवान मुठभेड़ में शहीद हो गए। एक मेजर और दो जवान घायल हुए हैं। आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुलगाम के तुरीगाम में ऑपरेशन शुरू किया था। एक घर में छिपे आतंकियों ने ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम को फ्रंट से लीड कर रहे डीएसपी अमन ठाकुर की गर्दन में गोली लग गई। आर्मी अस्पताल पहुंचाने तक उनकी मौत हो चुकी थी। सेना के हवलदार सोमबीर भी मुठभेड़ में शहीद हो गए।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में विमान हाइजैक करने की कोशिश, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित

डीएसपी अमन ठाकुर पिछले डेढ़ साल से जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधक शाखा में थे। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और दो जवान भी घायल हुए। उन्होंने बताया कि घायल गैर कमीशन प्राप्त अधिकारी हवलदार सोमबीर ने बाद में दम तोड़ दिया। एक मेजर सहित अन्य घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की सेनाध्यक्षों,अधिकारियों साथ अहम बैठक, सुरक्षा …

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें हमने एक बहादुर अधिकारी को खो दिया। वह एक योद्धा थे और रविवार के अभियान अगुवाई उन्होंने खुद की।’ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी भी मारे गए। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हो गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारतीय सेना लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।