Maharashtra Crime News/Image Credit: IBC24 File
गुरुग्राम: Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में 10 रुपए के किराये को लेकर हुए विवाद के बाद एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, रवि नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास 10 अगस्त को हुई इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Gurugram Crime News: पीड़ित के परिवार के सदस्यों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के मूल निवासी ऑटो चालक विपिन (19) ने उन्हें बताया था कि यात्री उसके साथ झगड़ा कर रहे थे और 10 रुपए अधिक किराया देने से इनकार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि छह से ज़्यादा युवक उसे लाठियों से पीट रहे थे और जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो उन पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
Gurugram Crime News: पुलिस ने बताया कि विपिन को अस्पताल ले जाया गया जहां रविवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद गुरुग्राम के सेक्टर नौ ए पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और पिछले मंगलवार को राम विशाल दुबे और लक्ष्मण को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान गुरुग्राम के खेड़की माजरा गांव निवासी नेत्रपाल (25) और पदम (20) के रूप में हुई है। दोनों को मंगलवार को शहर की एक अदालत पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें रिमांड पर दिया है तथा पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से एक डंडा बरामद किया गया है और हम अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं।’’