गंगटोक, 30 दिसंबर (भाषा) सिक्किम के गंगटोक जिले में 22 वर्षीय एक युवती पर उसके प्रेमी ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को रानीपूल थाना क्षेत्र के मार्चक इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि उत्तरी सिक्किम के जोंगू की रहने वाली युवती अपने प्रेमी को अपने एक रिश्तेदार के घर ले गई थी।
उनके अनुसार, किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान युवक ने धारदार वस्तु से युवती पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक भी जोंगू का ही निवासी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता माधव
माधव