ये है टीवी शो ‘अनुपमा’ से जुड़ी खास बातें, जिनसे है आप अनजान

ये है टीवी शो 'अनुपमा' से जुड़ी खास बातें, जिनसे है आप अनजान : Know all about Rupali Ganguly show Anupama , vanraj rupali ganguly emotinal love story

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

vanraj & rupali ganguly emotional love story

मुंबई । टीवी जगत में तो वैसे हर हफ्ते ढेर सारे शोज लॉन्च होते है। लेकिन सभी टीवी सीरियल को सफलता हाथ नहीं लगती। ‘हम चार’ से लेकर ‘महाभारत’ और शक्तिमान से लेकर ‘कसौटी जिंदगी’ जैसे टीवी सीरियल ,को दर्शको ने ढेर सारा प्यार दिया। इन टीवी सीरियल के जाने के बाद ढेर सारे धारावाहिक आए और गए लेकिन दर्शकों ने उन्हें ज्यादा प्यार नहीं दिया। वर्तमान समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये रिश्ता क्या कहलता है और कुंडली भाग्य जैसे टीवी धारावाहिक छाए है। इन सब के अलावा टीवी शो ‘अनुपमा’ भी छाई हुई है। रुपाली गांगुली को इस टीवी धारावाहिक ने खूब प्यार दिया। जिसकी बदौलत आज वो घर घर लोकप्रिय है।

Read more :  प्राची देसाई आज मना रही अपना 34वां जन्मदिन, मशहूर डारेक्टर के साथ नाम जुड़ने से लेकर इन बातों के लिए रही चर्चा में 

अनुपमा टेलीविजन सीरियल का प्रसारण स्टार प्लस चैनल पर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे किया जाता है। इस धारावाहिक को 16 मार्च 2020 को शुरू किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस सीरियल का पहला एपिसोड 13 जुलाई 2020 को प्रसारित किया गया था। इस सीरियल ने “कहां हम कहां तुम” को रिप्लेस किया है।
इस शो में रूपाली गांगुली ने अनुपमा शाह का टाइटल रोल प्ले किया है। वहीं मेन लीड के रोल में सुधांशु पांडे दिखाई दे रहे है। जिन्होंने वनराज शाह का किरदार निभाया है। इन सब के अलावा गौरव खन्ना अनुज कपाड़िया ने अनुपमा के स्कूल फ्रेंड, मुस्कान बामने ने वनराज और अनुपमा की बेटी, आशीष मेहरोत्रा ने अनुपमा का बेटा रोल प्ले किया है। जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते है। अनुपमा के सह कलाकार के रुप में पारस कलनावत, अंगा भोसले, अल्पना बुच, अरविंद वैद्य, शेखर शुक्ला , जसवीर कौर और एकता सरैया जैसे स्टार्स अहम भूमिका में दिखाई दे रहे है। अनुपमा लगातार टीआरपी की लिस्ट में बाज मार रहा है। अनुपमा और वनराज के जीवन की कहानी फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है।

Read more :  Pitru Paksha 2022: वास्तु के इन उपायों से ख़ुश होंगे पितर देव, सुख-शांति के साथ धन-संपत्ति बढ़ने की है मान्यता 

अनुपमा एक ऐसी माँ की कहानी है जो अपने परिवार के लिए अपने सभी सपने और इच्छाएँ छोड़ देती है, लेकिन फिर भी उसे परिवार में वह सम्मान नहीं मिलता है, जिसकी वो हक़दार होती है। वह दिन भर सभी की जरूरतों का ध्यान रखती है। लेकिन उसकी सुध लेने वाला तथा उनका ख्याल रखने वाला कोई नहीं है। क्या अनुपमा को अपने परिवार में मिलेगी कोई अहमियत? ऐसा स्टार प्लस के इस सीरियल में आपको देखने को मिलेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक