Nargis Fakhri Kissing Scene
मुंबई : Nargis Fakhri Kissing Scene : अभी तक आपने कई बार ये सुना होगा कि फिल्मों में रोमांटिक सीन करते हुए हीरो बहक गए, लेकिन क्या आपने ये सुना है कि कोई हीरोइन रोमांटिक सीन करते हुए अपने आपा खो बैठी। अगर नहीं तो आज हम आपको नरगिस फाखऱी का वो दिलचस्प किस्सा बतान वाले हैं। जब वो इमरान हाशमी के साथ किसिंग देते हुए खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाई थीं।
Nargis Fakhri Kissing Scene : दरअसल ये वाक्या उस दौरान का है जब खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी फिल्म ‘अजहर’ की शूटिंग कर रहे थे। इस सीन में दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन शूट होना था। जिसमें पहले नरगिस को इमरान को गाल पर किस करना था और फिर लिपलॉक करना था।
Nargis Fakhri Kissing Scene : जब इमरान हाशमी इस सीन की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने मजाक में डायरेक्टर से कहा था कि अगर सीन सही से शूट नहीं हुआ तो हम दोनों किस करते रहेंगे और आप टेक ले लेना। एक्टर की ये बात सुन सभी हंसने लगे। लेकिन जब सीन शूट होने लगा तो नरगिस फाखरी सीन में इतनी खो गई कि डायरेक्टर के तीन बार कट बोलने के बाद भी वो इमरान को किस करती रही। हालांकि इमरान इस दौरान पीछे हटते रहे, लेकिन नरगिस रूकने का नाम नहीं ले रही थी।
Nargis Fakhri Kissing Scene : इमरान और नरगिस के सीन का एक वीडियो भी उस दौरान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नरगिस एक्टर को किस करती हुई दिखाई दी थीं और सेट पर मौजूद लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए थे। बता दें कि नरगिस फाखरी ने यूं तो कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन रणबीर कपूर के साथ आई उनकी फिल्म ‘रॉकस्टार’ आज भी फैंस की फेवरेट है।