(OTT Releases / Image Credit: Zee5 instagram)
OTT Releases: नवंबर का अंतिम सप्ताह OTT दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस वीक में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक दे रही है, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने का वादा करती हैं। आइए जानें इस हफ्ते कौन-कौन से नए टाइटल्स रिलीज होने जा रहे हैं।
मशहूर अमेरिकी ड्रामा वेब सीरीज बेल एयर का चौथा सीजन आखिरकार रिलीज हो रहा है। मॉर्गन कूपर, मैल्कम स्पेलमैन, टीजे ब्रैडी और रशीद न्यूसन की क्रिएशन यह सीरीज 24 नवंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म कांतारा के प्रीक्वल ने थिएटर में शानदार प्रदर्शन किया था। अब यह बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल 27 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा।
फैंस का पसंदीदा शो स्ट्रेंजर थिंग्स अपने पांचवें और अंतिम सीजन के साथ लौट आया है। सीजन 5 का पहला वॉल्यूम 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। यह सीजन कुल तीन भागों में आएगा। दो वॉल्यूम क्रमशः 26 नवंबर और 25 दिसंबर 2025 को, जबकि ग्रैंड फिनाले 31 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा।
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी थिएटर में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि OTT दर्शक इसे पसंद करेंगे। यह फिल्म 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
बंगाली एक्शन-पॉलिटिकल फिल्म रक्तबीज का सीक्वल रक्तबीज 2 28 नवंबर को जी 5 पर रिलीज होने जा रहा है। नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की तरह ही दमदार बताई जा रही है। इसी दिन जी 5 पर क्राइम थ्रिलर सीरीज Regai भी आएगी, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर मेडिकल टीम से जुड़े एक खतरनाक घोटाले का पर्दाफाश करता है। वहीं साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म प्रिमिटिव वॉर 28 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसकी कहानी वियतनाम युद्ध के दौरान एक रहस्यमयी मिशन पर आधारित है।