Ban On Dhurandhar: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को बड़ा झटका, इन देशों में फिल्म के प्रदर्शन पर लगा बैन, जानिए क्या है वजह?
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बड़ा झटका, इन देशों में फिल्म के प्रदर्शन पर लगा बैन, Ranveer Singh's 'Dhurandhar' gets a big blow, the film is banned in these countries
Ban On Dhurandhar. Image Source- IBC24
- खाड़ी देशों—बहरीन, कुवैत और यूएई में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर बैन
- मेकर्स ने भेजा री-एडिटेड वर्जन, फिर भी यूएई ने खारिज किया
- भारत में फिल्म ने 1 हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया
नई दिल्लीः Ban On Dhurandhar: आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म अपने एक हफ्ते के अंदर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच अब फिल्म को एक बड़ा झटका लगा है। खाड़ी देशों में इसे बैन कर दिया गया है। इसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देश शामिल हैं।
Ban On Dhurandhar: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कुछ ऐसे सीन थे, जिसे एंटी-पाकिस्तान बताया गया। एक दिन बाद UAE ने भी इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी थी। ये देखकर मेकर्स ने UAE सरकार को फिल्म का री-एडिटेड वर्जन भेजा था। इसमें उन तथाकथित आपत्तिजनक सीन्स को हटा दिया गया था, जिन्हें एंटी-पाकिस्तान बताया गया था। हालांकि इसके बाद भी UAE प्रशासन ने फिल्म के नए वर्जन को पूरी तरह नकार दिया था।
बता दें कि मौजूदा समय में सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर का कब्जा जारी है। वीक डे में भारी तादाद में दर्शक इस मूवी को देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच रहे हैं, यही कारण है जो ये स्पाई थ्रिलर धुआंधर कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है। निर्देशक आदित्य धर की धुरंधर को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है कि ये मूवी धड़ल्ले से नोट छापती हुई आगे बढ़ रही है। नॉन वर्किंग और वर्किंग का फिलहाल धुरंधर पर कोई खास असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है और मूवी धुआंधार तरीके से कमाई कर रही है।
यह भी पढ़ें
- Sharab Dukan Band: मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, जानिए क्या है वजह
- Balaghat Naxal Surrender: लाल आतंक को एक और बड़ा झटका! इस जिले में दो बड़े इनामी नक्सलियों ने CRPF के सामने डाले हथियार, इनाम जानकर रह जाएंगे हैरान
- CG High Court: पत्नी की ‘महावारी’ बनी तलाक की वजह, हाईकोर्ट ने भी पति की मांग को माना जायज, दे दिया तलाक

Facebook



