Saiyaara Box Office Collection/ Image Credit: YRF Youtube Channel
नई दिल्ली: Saiyaara Box Office Collection: निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का नशा दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म सैयारा ने कमाई के कई नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, फिल्म सैयारा जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन यानी शुक्रवार को 18 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। फिल्म का क्रेज अभी भी दर्शकों के बीच बरकरार है। फिल्म सैयारा की अब तक 189 करोड़ की कमाई कर ली है और आज फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है। ऐसे में फिल्म का 200 करोड़ क्लब में शामिल होना तय है।
Saiyaara Box Office Collection: बात अगर फिल्म के डे-वाइज़ कलेक्शन के बारे में की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 21.50 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़, छठे दिन 21 करोड़, सातवें दिन 18.50 करोड़ और आठवें दिन 18 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म का अब तक का कुल नेट कलेक्शन 189 करोड़ रुपए हो चुका है।
Saiyaara Box Office Collection: फिल्म सैयारा को दर्शकों का खासकर युवाओं का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। युवा वर्ग के लोग इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं यह फिल्म सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है। फिल्म की कहानी, गानें और कलाकारों की एक्टिंग को हर कोई सराह रहा हैं। सैयारा की रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हो चुकी है। रविवार को 200 करोड़ क्लब में एंट्री की आधिकारिक मुहर लग सकती है।