Sonam Khan Bikini Scene: वो हसीना जिसने पहली ही फिल्म में पहन ली थी बिकिनी; अब बोलीं मजबूरी में की थी इस सीन की शूट

Sonam Khan Bikini Scene With Rishi Kapoor: उन्होंने बताया कि ‘विजय’ की शूटिंग का पहला दिन उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह उनका पहला कैमरा अनुभव था और उन्हें बिकिनी पहनकर शूटिंग करनी पड़ी थी।

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 09:19 PM IST

Sonam Khan Bikini Scene, image source: file photo

HIGHLIGHTS
  • मैं बहुत नर्वस थी क्योंकि यह मेरा डेब्यू था : सोनम खान
  • सीन के लिए मुझे बिकिनी पहननी थी : सोनम खान
  • अभिनेता ऋषि कपूर के साथ सेंशुअल सीन में नजर आ रही

Sonam Khan Bikini Scene With Rishi Kapoor: 80 और 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली मशहूर एक्ट्रेस सोनम खान ने एक बार फिर चर्चा बटोरी है। उन्होंने हाल ही में अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘विजय’ (1988) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ सेंशुअल सीन में नजर आ रही हैं।

इस वीडियो के साथ सोनम खान ने उस वक्त के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि ‘विजय’ की शूटिंग का पहला दिन उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह उनका पहला कैमरा अनुभव था और उन्हें बिकिनी पहनकर शूटिंग करनी पड़ी थी।

मैं बहुत नर्वस थी क्योंकि यह मेरा डेब्यू था

सोनम ने लिखा कि “विजय फिल्म के पहले दिन की शूटिंग मड आइलैंड में हुई थी। मैं बहुत नर्वस थी क्योंकि यह मेरा डेब्यू था और सीन के लिए मुझे बिकिनी पहननी थी। शुक्र है कि यश चोपड़ा जी और ऋषि कपूर सर ने बहुत सपोर्ट किया, जिसकी वजह से सब ठीक से हो गया।”

माता-पिता की आर्थिक मदद के लिए की थी यह फिल्म

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने यह फिल्म किसी ग्लैमर या नाम के लिए नहीं, बल्कि अपने माता-पिता की आर्थिक मदद के लिए की थी। “मुझे पता है, इस वीडियो को देखकर लोग मुझे ट्रोल भी कर सकते हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैंने यह सब अपने पैरेंट्स को सपोर्ट करने के लिए किया था। मैं तब भी बहादुर थी और आज भी हूं। बिना पछतावे के मैं वही हूं जो हूं। लोग जज करें या न करें, मुझे सिर्फ ऊपरवाले और अपने पैरेंट्स की राय मायने रखती है।”

सोनम खान ने 80-90 के दशक में ‘त्रिदेव’, ‘आखिरी गुलाम’, ‘विश्वात्मा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, लंबे समय से वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए फैंस के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं।

फिलहाल सोनम खान मुंबई में अपने बेटे के साथ रहती हैं, और फिल्म इंडस्ट्री से 30 साल से ज्यादा वक्त से दूर हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में दोबारा वापसी की इच्छा भी जताई थी।

इन्हे भी पढ़ें: