Dantewada News: NMDC कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी, पुलिस ने गुजरात से तीन को दबोचा

NMDC employee was digitally arrested : आरोपियों ने ख़ुद को बैंक अधिकारी बताकर पीड़ित के खाते से अवैध लेन देन होने की बात कह कर डराया । आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ित ने 28 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए ।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 07:30 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 07:30 PM IST
HIGHLIGHTS
  • पीड़ित ने 28 लाख रुपये उनके खाते में कर दिए ट्रांसफर
  • गुजरात के जामनगर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

दंतेवाड़ा: NMDC employee was digitally arrested , दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एनएमडीसी कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपियों ने ख़ुद को बैंक अधिकारी बताकर पीड़ित के खाते से अवैध लेन देन होने की बात कह कर डराया । आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ित ने 28 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए ।

ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है । शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात के जामनगर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर लोगों को निशाना बना रहा था। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल, सिम कार्ड और बैंक डिटेल्स जब्त की हैं। मामले की जांच जारी है ।

read more:  Ambikapur News: जयमाला के बाद टूट गए दुल्हन के सपने, सात फेरे से पहले ही खत्म हो गया सब कुछ, दहेज में नहीं मिली कार तो लौट गई बारात

read more:  MP News: शादीशुदा महिला को बस में किसी और लड़के से हुआ प्यार, पति ने टोका तो बोली- राजा रघुवंशी जैसा करूंगी तेरा हाल, युवक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार