नक्सली घटना को लेकर CM शिवराज ने ली बैठक, पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख की मदद और सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान

नक्सलियों ने ग्रामीणों के शवों के पास पर्चे फेंककर अपनी बात कही है।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल। बालाघाट में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दो ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों ने ग्रामीणों के शवों के पास पर्चे फेंककर अपनी बात कही है।

यह भी पढ़ें :  सत्ता के लिए फूट डालती है Congress: VD Sharma। कांग्रेस के DNA में क्या है?

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने आज आपात बैठक ली। वहीं मुख्यमंत्री ने नक्सली घटना को लेकर कई अहम निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव,डीजीपी, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि नक्सलियों ने फिर से कायराना हरकत की है।

यह भी पढ़ें : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक, बलौदाबाजार जिले के उप निर्वाचन अधिकारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

2 निर्दोष ग्रामीणों की निर्ममता पूर्वक हत्या की है। वहीं इस घटना को लेकर इलाके में दहशत फैलाया है। नक्सली घटना को लेकर पूरी स्थिति की मैंने समीक्षा की है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। सीएम ने आगे कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। सीएम ने कहा कि पीड़ित मृतक परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  राजभवन ने राज्य सरकार को सौंपी जीरम मामले की जांच रिपोर्ट, दिल्ली दौरे से लौटे सीएम भूपेश ने दी जानकारी 

वहीं परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में स्थान दिया जाएगा। उनके संरक्षण की पूरी व्यवस्था की जाएगी। हम उनके परिवारों के साथ हैं।

यह भी पढ़ें :  7 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया इस नेशनल हाइवे का काम, अब तक चार बार बढ़ चुकी है मियाद