Publish Date - September 26, 2023 / 12:38 PM IST,
Updated On - September 26, 2023 / 01:34 PM IST
Shivraj Cabinet Meeting
Shivraj Cabinet Ke Faisle: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इस बौठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही कई प्रस्तावों पर मुहर भी लगी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। बता दें कि पत्रकार सम्मान निधि 10,000 से बढ़कर 20,000 करने और पत्रकारों की आर्थिक सहायता में भी इज़ाफा करते हुए 20 हजार से बढ़कर 40 हज़ार करने की स्वीकृति मिली। बता दें कि मुख्यमंत्री अगले सप्ताह में मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा इन अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है-