Reported By: Sakshi Tripathi
,Weather Update Today News/Image Source: ANI
भोपाल: Weather Update Today: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में दिनभर घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ।
कोल्ड वेव के चलते प्रदेश के 11 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। ठंडी हवाओं और नमी के कारण ठिठुरन बढ़ गई है वहीं सुबह और देर रात को ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर देखने को मिला। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं जबकि दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं। यात्रियों को स्टेशनों पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Weather Update Today: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। इसके साथ ही जनवरी महीने में 15 से 20 दिनों तक शीतलहर चलने के आसार भी जताए गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के गुजरने के बाद वातावरण में नमी बढ़ गई है, जिसके चलते पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। लोगों को सतर्क रहने और यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।