Dhar Road Accident: तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर! एक की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर...Dhar Road Accident: High speed car hits bike riders! One died tragically, three seriously

  • Reported By: Amit Verma

    ,
  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 04:00 PM IST

Dhar Road Accident | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर,
  • एक की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल,
  • ग्रामीणों ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन,

धार: Dhar Road Accident: जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम धुलेट में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Read More : Balrampur Bank Scam: छत्तीसगढ़ में 23 करोड़ का बैंक घोटाला! फर्जी खाते खोलकर किया गबन, बैंक मैनेजर समेत 11 गिरफ्तार

Dhar Road Accident: जानकारी के अनुसार धुलेट निवासी केसु जी चोयल अपनी बाइक से राजगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान झाबुआ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने आगे चल रही एक अन्य बाइक पर सवार तीन लोगों को भी कुचल दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को लगभग 50 फीट तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में केसु जी चोयल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि झाबुआ जिले के निवासी तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : Jabalpur Love Affair: शादी से इनकार किया तो प्रेमी बना हैवान! 3 साल की बेटी के सामने महिला को दे दी दर्दनाक मौत

Dhar Road Accident: हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन कुछ दूरी पर राहगीरों ने उसे रोक लिया। चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने धुलेट बस स्टैंड क्षेत्र में फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर यातायात पूरी तरह बाधित रहा जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Read More : Raipur Crime News: राजधानी में हाई-टेक चोरी! रिलायंस डिजिटल से 17 iPhone और Apple Watch उड़ाए, CCTV में कैद हुई वारदात

Dhar Road Accident: सूचना मिलने पर राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश दी। वहीं सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार, तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन व ग्रामीणों के बीच बातचीत के बाद चक्काजाम समाप्त किया।

"धुलेट सड़क हादसे" में कितने लोग घायल हुए हैं?

इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

"धुलेट हादसा" में मृतक की पहचान क्या है?

मृतक की पहचान केसु जी चोयल के रूप में हुई है, जो धुलेट गांव के निवासी थे।

"फोरलेन चक्काजाम धुलेट" क्यों किया गया था?

ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर चक्काजाम किया था, जिससे यातायात लगभग एक घंटे तक बाधित रहा।

"धुलेट एक्सीडेंट कार चालक" को पकड़ा गया या नहीं?

कार चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि राहगीरों ने उसे कुछ दूरी पर रोकने की कोशिश की थी।

"धार सड़क हादसे" के बाद प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

थाना प्रभारी, विधायक प्रताप ग्रेवाल, एसडीओपी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर चक्काजाम खत्म कराया।