Reported By: Yogendra Barman
,Dindori News/Image Source: IBC24
डिंडोरी: Dindori News: आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले के मेहदवानी विकासखंड अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सरसी में एक शिक्षक द्वारा शराब के नशे में स्कूल पहुँचने का मामला सामने आया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए तत्काल संकुल प्राचार्य एवं ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद नशे में धुत शिक्षक को स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया गया।
Dindori News:प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक कुल 77 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं और यहाँ चार महिला शिक्षिकाएँ कार्यरत हैं। आरोप है कि शिक्षक जानू सिंह धुर्वे अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं। आज भी वे शराब पीकर विद्यालय पहुँचे और पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को पढ़ा रहे थे। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने पहुँचकर उन्हें स्कूल से बाहर निकाला। इस संबंध में विद्यालय प्राचार्य आर. के. चंद्रोल ने बताया कि उन्हें दो दिन पूर्व ही प्रधानाध्यापक द्वारा इस व्यवहार की जानकारी दी गई थी जिसके बाद उन्होंने स्वयं निरीक्षण करने का निर्णय लिया।
Dindori News: उन्होंने जनशिक्षक को प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए हैं और मामला जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय को भेजा जा रहा है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सभी ने शिक्षक के इस गैर-जिम्मेदाराना और अनुशासनहीन कृत्य की कड़ी निंदा की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या उपाय किए जाते हैं।