Gwalior Sex Racket News: यहां बांग्लादेशी महिला चला रही थी सेक्स रैकेट का धंधा.. छापेमारी में एक अरेस्ट, दूसरी महिला फरार..

Gwalior Sex Racket News: कुछ दिन पहले पुलिस ने महाराजपुरा इलाके में भी 8 लोगों को पकड़ा था। वहीं, बीते दिनों गोविंदपुरी क्षेत्र से भी एक युवती को हिरासत में लिया गया था। यह कार्रवाई ग्वालियर थाना पुलिस द्वारा की गई है।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 08:22 AM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 08:22 AM IST

Sex Racket Busted In Gwalior/Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में सेक्स रैकेट चलाती बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार
  • ईडी की कोलकाता में बड़ी छापेमारी
  • डांस बार की आड़ में मानव तस्करी का खुलासा

Gwalior Sex Racket News: ग्वालियर: पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है, जो सेवा नगर इलाके में रहकर सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह में शामिल दूसरी महिला फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।

कुछ दिन पहले पुलिस ने महाराजपुरा इलाके में भी 8 लोगों को पकड़ा था। वहीं, बीते दिनों गोविंदपुरी क्षेत्र से भी एक युवती को हिरासत में लिया गया था। यह कार्रवाई ग्वालियर थाना पुलिस द्वारा की गई है।

Sex Racket in Madhya Pradesh: कोलकाता में ईडी की दबिश

प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में चल रहे एक संगठित मानव तस्करी और सेक्स रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की कोलकाता ज़ोनल टीम ने 7 नवंबर को बिधाननगर, कोलकाता और सिलीगुड़ी समेत कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 1 करोड़ से ज्यादा नकद, दो लग्जरी गाड़ियां, कई डिजिटल डिवाइस और बैंक खातों की जानकारी मिली है।

Sex Racket Latest Breaking News: डांस बार की आड़ में रैकेट

Gwalior Sex Racket News: जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह बार-कम-रेस्टोरेंट और डांस बारों के जरिए महिलाओं का शोषण कर रहा था। आरोपियों ने रोजगार देने का झांसा देकर महिलाओं को इस धंधे में जबरदस्ती धकेला और इस तरह कई करोड़ रुपये की अवैध कमाई की।

ईडी ने बताया कि इस रैकेट में जगजीत सिंह, अजमल सिद्दीकी और बिश्नु मुंद्रा के नाम सामने आए हैं। ये सभी और इनके सहयोगी कई बार और रेस्टोरेंट चलाते थे, जिनका इस्तेमाल गैरकानूनी धंधों और मानव तस्करी के लिए किया जा रहा था।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. ग्वालियर में किस महिला को पकड़ा गया है?

ग्वालियर पुलिस ने सेवा नगर में रहकर सेक्स रैकेट चलाती बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है।

Q2. ईडी ने कोलकाता में क्या कार्रवाई की?

ईडी ने मानव तस्करी और सेक्स रैकेट नेटवर्क पर छापा मारकर करोड़ों की संपत्ति जब्त की।

Q3. इस रैकेट में किन लोगों के नाम सामने आए?

ईडी जांच में जगजीत सिंह, अजमल सिद्दीकी और बिश्नु मुंद्रा के नाम सामने आए हैं।