Reported By: Anshul Mukati
,Indore Bhavna Singh Murder Case | Image Source: IBC24
Indore Bhavna Singh Murder Case: इंदौर। महालक्ष्मी नगर में भावना सिंह हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी आईपीएल के पहले क्रिकेट के सट्टे को लेकर तैयारी कर रहे थे, इसमें अब पुलिस गैंबलिंग और आईपीएल कनेक्शन की जांच कर रही है।
भावना सिंह हत्याकांड के आरोपियों से पूछताछ जारी
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में ग्वालियर निवासी भावना सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी आशू यादव, मुकुल यादव और स्वास्ति राय से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपियों को फिलहाल पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस हत्या के मामले में पुलिस ने घटनास्थल से जप्त की गई पासबुक, चेक बुक और अन्य दस्तावेजों के आधार पर गैंबलिंग एक्ट का मामला दर्ज किया था।
अंतरराष्ट्रीय गैंबलिंग गिरोह से जुड़े तार!
पुलिस को शक है कि, यह पूरी घटना एक अंतरराष्ट्रीय गैंबलिंग गिरोह से जुड़ी हो सकती है, और इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है। मामले में महादेव सट्टा ऐप जैसी किसी एप से आरोपियों के संबंध होने की सम्भावना है। पुलिस ने ऐसी कई एप्प से आरोपियों से सम्पर्क खंगालने के प्रयास भी किये हैं। इसके अलावा, पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि IPL के सीजन के ठीक पहले हुए इस हत्याकांड के तार IPL में होने वाली गैंबलिंग से भी जुड़े हो सकते हैं।
बड़े सट्टेबाजी और गैंबलिंग नेटवर्क से जुड़ा मामला!
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से यह स्पष्ट हो रहा है कि यह हत्याकांड सिर्फ एक साधारण हत्या ही नहीं, बल्कि एक बड़े सट्टेबाजी और गैंबलिंग नेटवर्क से जुड़ा मामला भी हो सकता है।