Katni News: गणेश उत्सव बैनर में फोटो न लगी तो मच गया बवाल, दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, महिलाएं और बच्चे भी भिड़े, वीडियो हुआ वायरल

Katni News: गणेश उत्सव बैनर में फोटो न लगी तो मच गया बवाल, दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, महिलाएं और बच्चे भी भिड़े, वीडियो हुआ वायरल

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 07:54 PM IST

Katni News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गणेश उत्सव के बैनर को लेकर बवाल,
  • दो पक्षों में जमकर मारपीट,
  • लाठी-डंडों से सड़कों पर भिड़े लोग,

कटनी: Katni News:  जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया ग्राम में गणेश उत्सव समिति के बैनर में फोटो न लगने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे सूरज चौधरी ने बताया कि जगदीश चौधरी की फोटो बैनर पर न होने से नाराजगी बढ़ी और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

Read More : मुक्तिधाम में मृत युवक की खोपड़ी से तंत्र-मंत्र, शराब-नींबू और चावल मिले, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

Katni News:  मारपीट में सूरज चौधरी और उनकी पत्नी सोना बाई चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरानी की बात यह रही कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी हाथापाई और मारपीट में शामिल होते नजर आए।

Read More : ‘गणेश चतुर्थी पर बंद हो मांस और मदिरा की दुकानें,’ बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार से की ये बड़ी मांग

Katni News:  वही इस मामले में एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इस मारपीट में दिनों ही पक्ष में लोग घायल है और दोनों ही पक्ष अस्पताल में इलाज करा रहे है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

"कटनी गणेश बैनर विवाद" किस कारण से शुरू हुआ?

"कटनी गणेश बैनर विवाद" की शुरुआत जगदीश चौधरी की फोटो बैनर में न लगाए जाने से हुई।

"कटनी गणेश बैनर विवाद" में कितने लोग घायल हुए?

दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से सूरज चौधरी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हैं।

क्या "कटनी गणेश बैनर विवाद" का वीडियो वायरल हुआ है?

हां, इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें महिलाएं और बच्चे भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

क्या पुलिस ने "कटनी गणेश बैनर विवाद" में कार्रवाई की है?

हां, पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है और वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है।

"कटनी गणेश बैनर विवाद" किस थाना क्षेत्र में हुआ?

यह घटना उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की है।