Newly Married Man Death: 12 दिन पहले बज रही थी शादी की शहनाई, अब घर में मातम! नए दूल्हे की हार्टअटैक से मौत

12 दिन पहले बज रही थी शादी की शहनाई...Newly Married Man Death: 12 days ago the wedding bells were ringing, now there is mourning

Newly Married Man Death | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सेगांव कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना,
  • आईटीआई में कार्यरत युवक राजू क्षेत्रे की मौत हो गई,
  • राजू की महज 12 दिन पहले ही धूमधाम से शादी हुई थी,

खरगोन: Newly Married Man Death: जिले के सेगांव कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आईटीआई में कार्यरत युवक राजू क्षेत्रे की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। खास बात यह है कि राजू की महज 12 दिन पहले ही धूमधाम से शादी हुई थी। जिस घर में अभी हाल ही में खुशियों का माहौल था अब वहां मातम पसरा हुआ है।

Read More : Subramanian Swamy Statement: पाकिस्तान ने गिराए भारत के 5 लड़ाकू विमान! राफेल घोटाले पर पीएम मोदी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा

Newly Married Man Death: परिजनों के अनुसार गुरुवार रात राजू को अचानक घबराहट होने लगी। परिजन तुरंत उसे सेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल खरगोन रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि परिजन उसे अस्पताल पहुंचा पाते इससे पहले ही रास्ते में राजू ने दम तोड़ दिया।

Read More : Old Vehicles Ban in Jabalpur: 15 साल पुराने वाहनों पर चलेगा बुलडोज़र! सड़क से हटाए जा रहे कमर्शियल वाहन, RTO की बड़ी तैयारी शुरू

Newly Married Man Death: राजू की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। नवविवाहित पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववाले भी इस असामयिक घटना से स्तब्ध हैं। राजू क्षेत्रे हाल ही में अपनी शादी में आदिवासी गीतों पर थिरकते नजर आया था।

"राजू क्षेत्रे की मौत" का क्या कारण बताया गया है?

परिजनों और डॉक्टरों के अनुसार राजू क्षेत्रे की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी।

"सेगांव हार्ट अटैक केस" में मौत कब हुई?

राजू की तबीयत गुरुवार रात अचानक बिगड़ी और जिला अस्पताल ले जाने के रास्ते में उसकी मौत हो गई।

क्या "राजू क्षेत्रे की हाल ही में शादी हुई थी"?

हाँ, राजू की महज 12 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह हाल ही में शादी समारोह में आदिवासी गीतों पर नाचते नजर आए थे।

"सेगांव आईटीआई कर्मचारी की मौत" की खबर किस जगह से है?

यह घटना मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सेगांव कस्बे की है।

"राजू क्षेत्रे की मौत" के बाद क्या पुलिस या प्रशासन ने कोई बयान दिया है?

फिलहाल इस मामले में कोई आपराधिक पहलू नहीं पाया गया है, इसलिए पुलिस की ओर से केवल सामान्य प्रक्रिया अपनाई गई है।