प्रेमिका से मिलने नाबालिग लड़के ने खुद की अपहरण की रची साजिश, आवाज बदलकर पिता से करने लगे फिरौती की मांग

प्रेमिका से मिलने नाबालिग लड़के ने खुद की अपहरण की रची साजिशः Minor boy plotted to kidnap himself to meet girlfriend

  •  
  • Publish Date - November 10, 2021 / 11:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

भिंडः kidnap himself to meet girlfriend जिले के गोहद में प्रेमिका से मिलने के लिए फर्जी अपहरण और फिरौती का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी नाबालिग बेटे ने मैजिक कॉल एप्लिकेशन के जरिये आवाज बदलकर अपने पिता सुरेंद्र को बताया कि आपके बेटे का अपहरण हो गया है, बेटा चाहिए तो ढाई लाख दो। जिसे लेकर नाबालिग के पिता ने पुलिस से मदद मांगी।

read more : शहर के आलीशान फ्लैट में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, 12 सट्टेबाजों को पुलिस ने दबोचा, 4 करोड़ रुपए के लेन देन का हुआ खुलासा 

kidnap himself to meet girlfriend हरकत में आई पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर ग्वालियर से बेटे को बरामद कर लिया। जिसके बाद बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वो अपनी प्रेमिका से दिल्ली में मिलने जाना चाहता था, घर से पैसे मांगे तो दिए नहीं, इसलिये नकली अपहरण की कहानी मोबाइल के जरिये रची।

read more : प्रेमी के साथ मंदिर दर्शन करने गई युवती से रेप, पहले प्रेमी को बनाया बंधक फिर दिया वारदात को अंजाम

आपको ये भी बता दें कि पिता ने 6 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में कराई थी..और 8 तारीख को पिता ने फिरौती मांगने की सूचना थाने को दी थी।