Raisen Rape Case: मासूम से रेप के बाद CCTV में कैद हुआ दरिंदा ‘सलमान’, बेख़ौफ़ होकर कर रहा था ये काम, लोग पकड़ने दौड़े तो जंगल में भागा, देखें वीडियो
Raisen Rape Case: मासूम से रेप के बाद CCTV में कैद हुआ दरिंदा सलमान, बेख़ौफ़ होकर कर रहा था ये काम, लोग पकड़ने दौड़े तो जंगल में भागा, देखें वीडियो
Raisen Rape Case/Image Source: IBC24
- 6 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी
- रेप के आरोपी सलमान का सीसीटीवी फुटेज
- दुकान से बेख़ौफ़ होकर ख़रीद रहा था सिगरेट
रायसेन: Raisen Rape Case: रायसेन जिले में 6 साल की मासूम से हुए रेप मामले के आरोपी सलमान का वारदात के बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में आरोपी पांजरा जोड़ इलाके की एक दुकान पर बेख़ौफ़ होकर सिगरेट खरीदते हुए नजर आ रहा है।
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी सलमान (Raisen Crime News)
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पहचानते ही उसे पकड़ने दौड़े लेकिन आरोपी मौके से तेजी से जंगल की ओर भाग गया। पुलिस अब इस फुटेज का इस्तेमाल आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी में कर रही है। बता दें कि रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम के साथ हुए रेप के मामले के विरोध में आज एक बार फिर लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना के विरोध में गौहरगंज, मंडदीप और औबैदुल्लागंज में निजी स्कूल बंद रहे। वहीं मंडी में नीलामी स्थगित रही और बाजार भी बंद रहे।
रायसेन की मासूम से रेप (Raisen Rape News)
Raisen Rape Case: सकल हिंदू समाज के बैनर तले बुलाए गए बंद का समर्थन व्यापारिक संगठनों के साथ-साथ विहिप और बजरंग दल जैसे संगठन भी कर रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों ने आरोपी के एनकाउंटर की मांग की है। गौहरगंज थाने में पांच दिन से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरोपी को फांसी दी जाए और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें
- लाल गलियारे का कुख्यात नक्सली हिड़मा… इस जगह से शुरू हुआ था खतरनाक सफर, क्रूर आरंभ और डर का अंत, जानिए पूरी कहानी
- रोहित शर्मा ने की टी20 में धमाकेदार वापसी, ICC अध्यक्ष जय शाह ने किया ऐलान, वर्ल्ड कप 2026 में हिटमैन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- चलती ट्रेन में चोरों की जमकर पिटाई! रंगे हाथों पकड़े जाने पर यात्रियों ने दी ये सजा, जानबचाकर ट्रेन से कूदकर भागे, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

Facebook



