Street Dog Attack: आवारा कुत्तों ने किया 6 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएगा रूह , CCTV में कैद हुई घटना

आवारा कुत्तों ने किया 6 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला...Street Dog Attack: Stray dogs fatally attacked a 6-year-old girl, then this young

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 08:01 PM IST

Street Dog Attack | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • शाजापुर में आवारा कुत्तों का हमला,
  • समाजसेवी की सूझबूझ से बची 6 वर्षीय बच्ची,
  • घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,

शाजापुर: Street Dog Attack:  शहर के महूपुरा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक भयावह हादसा टल गया जब दो आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्ची पर हमला करने की कोशिश की। बच्ची की पहचान 6 वर्षीय सीवी भावसार के रूप में हुई है जो स्थानीय निवासी सोनू भावसार की पुत्री है।

Read More : Samdhi-Samdhan Love Story: समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर दोनों घर छोड़कर हुए फरार, लौटे तो प्रेम की मिली ऐसी सज़ा कि रूह कांप जाए

Street Dog Attack:  घटना उस वक्त की है जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। अचानक दो आक्रामक आवारा कुत्ते उसकी ओर लपके और उस पर हमला करने का प्रयास किया। इस बीच मौके पर समाजसेवी कैलाश सेन समय पर पहुंच गए और बिना कोई देर किए उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए बच्ची को कुत्तों से सुरक्षित बचा लिया।

Read More : Triple Talaq Case: पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो पति ने तीन तलाक देकर बेटी के साथ किया हैवानियत, मामला जान कांप उठेगी रूह

Street Dog Attack:  इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें हमले का प्रयास और कैलाश सेन की तत्परता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच सराहना के साथ-साथ चिंता का विषय भी बन गया है।

Read More : Police Viral Video: पुलिस चौकी में पुलिस ने ही तोड़ी मर्यादा, ASI ने SI से की ये गलत हरकत, वायरल हुआ वीडियो तो मचा हड़कंप

Street Dog Attack:  स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से नाराजगी जताते हुए कहा है कि शाजापुर में आवारा कुत्तों की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर ठोस कार्रवाई की जाए। नागरिकों का कहना है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची पर कुत्तों द्वारा हमला किया जा चुका है।

शाजापुर में "आवारा कुत्तों का हमला" कब और कहाँ हुआ?

शाजापुर के महूपुरा क्षेत्र में गुरुवार शाम 6 वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला करने की कोशिश की थी। यह घटना CCTV में कैद हुई है।

"आवारा कुत्तों का हमला" में बच्ची को कौन बचाया?

समाजसेवी कैलाश सेन ने समय रहते बहादुरी दिखाते हुए बच्ची को कुत्तों से बचाया।

क्या शाजापुर में पहले भी "आवारा कुत्तों का हमला" हुआ है?

हाँ, स्थानीय लोगों के अनुसार इसी क्षेत्र में पहले भी एक 10 वर्षीय बच्ची पर हमला हो चुका है।

"आवारा कुत्तों का हमला" पर प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है?

फिलहाल स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक किसी ठोस कदम की जानकारी नहीं दी गई है।

"आवारा कुत्तों का हमला" से बचने के लिए क्या एहतियात बरतनी चाहिए?

बच्चों को अकेले बाहर न खेलने दें, सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी रखें, और नगर पालिका को इस विषय पर लिखित शिकायत करें।