Reported By: Vijay Kumar Verma
,College Student Teacher News/Image Source: IBC24
सिंगरौली: College Student Teacher News: प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज बैढ़न एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। कॉलेज में जियोलॉजी विषय के अतिथि विद्वान डॉ. शिवेश साकेत पर एक छात्रा से आपत्तिजनक बातचीत और देर रात व्हाट्सएप कॉल करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के पति ने सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन और शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है।
College Student Teacher News: पीड़ित छात्रा के पति ने फोन पर आरोप लगाते हुए बताया कि अतिथि विद्वान डॉ. शिवेश साकेत ने उनकी पत्नी को रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर व्हाट्सएप कॉल किया था। उनका आरोप है कि बातचीत का तरीका गलत और अशोभनीय था। पीड़ित पति का कहना है कि कॉल और चैट से जुड़े साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनका पारिवारिक माहौल प्रभावित हुआ जिसके चलते उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। वहीं इन आरोपों पर अतिथि विद्वान डॉ. शिवेश साकेत ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि छात्रा और उसका पति उन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से झूठे आरोप लगा रहे हैं।
College Student Teacher News: डॉ. साकेत ने अपनी सफाई में कहा कि मेरी कोई गलत मंशा नहीं है। मैंने किसी तरह की आपत्तिजनक कॉल या चैट नहीं की है। जहां तक रविवार को बुलाने की बात है, मैंने ‘कल’ कहा था, जिसका आशय वर्किंग डे से था, न कि रविवार से। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रा का एक पेपर मिस हुआ है, उसी को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा किया जा रहा है और लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। इधर, मामले को लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.यू. सिद्धिकी ने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि छात्रा के पति से फोन पर बात कर उन्हें लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया है। प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि “जैसे ही लिखित आवेदन प्राप्त होगा मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कॉलेज को कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।