Rahul Gandhi MP Visit: राहुल गांधी के सामने दिखी कांग्रेस नेताओं की नाराजगी, जीतू पटवारी की लीडरशिप पर उठे सवाल

Rahul Gandhi MP Visit: राहुल गांधी के सामने दिखी कांग्रेस नेताओं की नाराजगी, जीतू पटवारी की लीडरशिप पर उठे सवाल

Rahul Gandhi MP Visit

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के सामने जीतू पटवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए
  • संगठन में समन्वय की कमी को लेकर नाराजगी जताई गई
  • राहुल गांधी ने नेताओं को एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी

भोपाल: Rahul Gandhi MP Visit राहुल गांधी के साथ हुई कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक में प्रदेश के संगठन से नाराजगी खुलकर सामने आ गई। क्योंकि कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने राहुल गांधी से यह कहा की आपस हम सबका समन्वय बना रहना बहुत जरूरी है। कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से यह तब कहा जब बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद थे।

Rahul Gandhi MP Visit जाहिर तौर पर कांग्रेस नेताओं का इशारा संगठन सृजन अभियान में हुई ज़िलाध्यक्षों की नियुक्ति से था। कांग्रेस नेताओं ने जीतू पटवारी की लीडरशिप पर भी इशारों में सवाल खड़े कर दिए। कांग्रेस नेताओं के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा की पहले समन्वय आप सभी को मध्यप्रदेश में ही मिलजुलकर बनाना होगा। आप जब कहेंगे मैं तब हाजिर हो जाऊंगा लेकिन सभी को एकजुत होकर काम करना होगा। राहुल गांधी की बैठक से बाहर निकालने के बाद कांग्रेस के सीनियर विधायक अजय सिंह ने भी कहा कि सत्ता में वापसी के लिए समन्वय बहुत जरूरी है।

बैठक में राहुल गांधी के साथ कौन-कौन से नेता शामिल थे?

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रभारी हरीश चौधरी और कई वरिष्ठ विधायक मौजूद थे।

नेताओं की नाराजगी किस मुद्दे पर थी?

मुख्य रूप से जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और संगठन में समन्वय की कमी को लेकर नाराजगी सामने आई।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल ने कहा कि पहले प्रदेश में ही सभी नेताओं को एकजुट होकर तालमेल बनाना होगा, तभी पार्टी मज़बूत होगी।