Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल : AIIMS Assault Video : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भोपाल स्थित एम्स अस्पताल में शराबी युवकों ने जमकर हंगामा किया है। यथा ही युवको ने एम्स अस्पताल के गार्ड के साथ जमकर मारपीट भी की है। इस दौरान आरोपी युवकों के साथ एक युवती और महिला भी मौजूद थी। इतना ही नहीं युवकों ने एम्स के गार्ड पर ऑटो रिक्शा चढ़ा दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
AIIMS Assault Video : मिली जानकारी के अनुसार, नशे में धुत कुछ युवक इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान युवक ओपीडी में इलाज करवाने की जिद करने लगे। इस दौरान जब गार्ड ने उन्हें समझाया कि उनका इलाज ओपीडी में नहीं ट्रामा सेंटर में होगा। गार्ड द्वारा समझाने पर युवक भड़क गए और उन्होंने गार्ड पर हमला कर दिया। इसके बाद युवकों ने गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद सब अस्पताल के अन्य गार्ड भी वहां पहुंचे तो युवक ने गार्ड के ऊपर रिक्शा चढ़ा दी। मारपीट और गार्ड पर रिक्शा चढ़ाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
▶️भोपाल : एम्स में देर रात शराब के नशे में धुत युवकों ने किया हंगामा
▶️एम्स के गार्ड के साथ जमकर की मारपीट, आरोपियों ने गार्ड पर चढ़ाया ऑटो
▶️इलाज करने को लेकर हुआ था विवाद, गार्ड के समझाने पर गार्ड पर युवकों ने किया हमला#Bhopal | #MadhyaPradesh | #MPNews | #ViralVideo |… pic.twitter.com/qcUIxOKXTJ
— IBC24 News (@IBC24News) March 15, 2024