Mahashivratri wishes 2025: ‘शिव भक्ति से मिलता है नूर, सबके दिलों को मिलता है सुकून’, इन खास संदेशों के साथ दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Mahashivratri wishes 2025: 'शिव भक्ति से मिलता है नूर, सबके दिलों को मिलता है सुकून', इन खास संदेशों के साथ दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 04:22 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 04:30 PM IST

Mahashivratri wishes 2025/ Image Credit: Meta AI

HIGHLIGHTS
  • इस साल 26 फरवरी को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
  • इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था
  • हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत ही खास महत्व है
  • महाशिवरात्रि के दिन इन खूबसूरत शायरी से दें महाशिवरात्रि की बधाई

नई दिल्ली। Mahashivratri wishes 2025: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत ही खास महत्व है। मान्यता है कि, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसे उनके विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से पूजा अर्चना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करना शुभ फलदायी माना जाता हैं। कहा जाता है कि, इस दिन व्रत रखने और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा और सुयोग्य जीवनसाथी मिलने का आशीर्वाद मिलता है। वहीं इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन इन खूबसूरत शायरी, मैसेज और बधाइयों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को महाशिवरात्रि की बधाई दें।

Read More: Mahashivratri Mantra 2025: अगर आप भी इस महाशिवरात्रि पाना चाहते हैं महादेव की कृपा, तो करें इन मंत्रो का जाप, खुशियों से भर देंगे झोली 

तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूँ, बुरा हूँ,
मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
हैप्पी महाशिवरात्रि !!

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महादेव का
भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे
Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye

Read More: Ferrari-Hayabusa-Bus craze in GIS: फरारी-हायाबुसा-बस का GIS में क्रेज, कीमत सुन हैरान रह जाएंगे आप, यकीन करना मुश्किल

काल भी हो महाकाल भी हो तुम,
लोक और त्रिलोक भी तुम,
शिव शक्ति के साथ शिव भक्ति हो तुम,
सत्य भी तुम, संसार भी तुम और महाकाल भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव भक्ति से मिलता है नूर
सबके दिलों को मिलता है सुकून,
जो भी लेता है भोले का दिल से नाम,
उसके पूर्ण होते सारे काम

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।