मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) मुंबई के वर्सोवा इलाके में छठी मंजिल पर स्थित फ्लैट की खिड़की से साडि़यों को बांधकर बनाई गई रस्सी के जरिये मंगलवार सुबह भागने की कोशिश के दौरान 16 वर्षीय एक लड़की नीचे गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक किशोरी को उसके माता-पिता ने अपने प्रेमी से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। किशोरी ने माता-पिता के डर से कपड़ों से भरा बैग लेकर अपने घर से भागने का फैसला किया।
Read more : सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
पुलिस अधिकारी ने कहा, ”उसने कई साड़ियों को एकसाथ बांधकर उनकी एक रस्सी बनाई, उसका एक सिरा एयर-कंडीशनर से बांध बांधने के बाद खिड़की के जरिये नीचे उतरने की कोशिश की। हालांकि, नीचे उतरने के दौरान रस्सी से पकड़ छूटने से वह जमीन पर गिर गई। आवासीय परिसर के लोगों ने उसे तुरंत बीएमसी संचालित कूपर अस्पताल पहुंचाया।”
Read more : Indian Oil के रिफाइनरी प्लांट में हुआ जोरदार धमाका, तीन की मौत, 35 से अधिक घायल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक किशोरी को पीठ और कमर में गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।