माता गायत्री की कृपा से इन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन, आज से बदलेगी तकदीर, मिलेगा धन वैभव

माता गायत्री की कृपा से इन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन! Luck of These Five Zodiac Sign Will Change with Maa Gayatri Krupa

  •  
  • Publish Date - July 2, 2023 / 08:57 AM IST,
    Updated On - July 2, 2023 / 08:58 AM IST

Shukra Gochar 2024

रायपुरः Luck of These Five Zodiac Sign Will Change with Maa Gayatri Krupa ज्योतिष शास्त्र में सूर्यदेव को सभी ग्रहों का राजा माना गया है। मान्यता है कि यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्यदेव शुभ फल प्रदान करें तो उसका समाज में खूब यश, सम्मान बढ़ता है। उसे पिता का हमेशा आशीर्वाद प्राप्त रहता है। जबकि सूर्य के कमजोर होने पर उसके भीतर आत्मबल की कमी रहती है। जातक को नेत्र से जुड़े तमाम तरह के कष्ट होते हैं। कार्यक्षेत्र में उसे उच्च अधिकारियों से सहयोग नहीं मिलता है। साथ ही पिता के साथ उसके संबंध आये दिन खराब रहते हैं। यदि आपकी कुंडली में सूर्यदेव शुभ फल नहीं दे रहे हैं तो आप न सिर्फ रविवार जो कि सूर्यदेव का दिन है, बल्कि प्रतिदिन स्नान के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ नीचे दिये गये मंत्रों का जप, पाठ आदि करके उनकी कृपा पा सकते हैं।

Read More: शुरू हुआ तीन दिवसीय शाकंभरी उत्सव, सब्जियों से हुआ देवी का ऋंगार, देखें वीडियो 

Luck of These Five Zodiac Sign Will Change with Maa Gayatri Krupa धार्मिक मान्यताओं में सारे ग्रह काल गणना के आधार हैं और चूंकि काल पर शिव का नियंत्रण है, इसलिए महाकाल यानी शिव की उपासना ग्रह दोषों की शांति के लिए बहुत असरदार मानी गई है। जिसमें शिव के ऐसे अचूक मंत्र के जप का महत्व है, जो ग्रह पीड़ा ही दूर नहीं करता बल्कि मनचाहे फल भी देता है। चूकि शिव का अधिकार काल पर है और समय चक्र को निर्धारित करने का कार्य करता है सूर्य। अतः सूर्य समय को अनुकूल करने एवं अनुशासित होने के लिए सूर्य गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।

Read More: SAFF Championship : पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, खिताब के लिए होगी कुवैत से भिड़ंत

मेष –
आज के दिन कार्यक्षेत्र के बहुत से महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह सकता है….तनाव संभव…. सहयोगियों से विवाद की स्थिति निर्मित होगी…

वृष
आज के दिन आप कार्यक्षेत्र की योजनाओं के अलावा आर्थिक लेन-देन में लगे रहेंगे… व्यावहारिक जीवन में आपकी काम करने की तरकीब सभी को पसंद आती है… आपका दिन आज खुषनुमा रहेगा….कार्य की अधिकता से थकान संभव…

मिथुन –
आज के दिन आप किसी के भरोसे में धोखा खा सकते हैं… अपने सहयोगियों से सावधान रहें…. यात्रा में रहने से खानपान की असवाधानी हानि दे सकती है…

Read More: India News Today 2 July: ईरान को हराकर दिल्ली पहुंची भारतीय पुरुष कबड्डी टीम, प्रशंसकों और परिवार ने गर्मजोशी से किया स्वागत

कर्क –
अपने सीनियर अधिकारियों के बीच आपके कार्य प्रणाली से प्रषंसा प्राप्त होगी…पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य से उलझन…दिनभर व्यस्तता रहेगी…अपनो की नाराजगी दूर करने के उपाय करें….

सिंह –
व्यावसायिक मामलों को पूरी मेहनत के साथ हैंडल करेंगे… विज्ञापन और प्रचार के जरिए भी आपको लाभ मिल सकता है… अपने संपर्क सूत्र मजबूत करें…

कन्या –
आज के दिन आप किसी मनोरंजन वाली जगह की यात्रा कर सकते हैं… किसी के साथ कोई डील या व्यापारिक संबंध बनाने हों, तो अपने अहम को आड़े मत आने दें… किसी पुराने विवाद का भी हल निकल सकता है…

Read More: UPSC के कई पदों के लिए परीक्षा आज, राजधानी में बनाए गए 24 केंद्र 

तुला –
आपका सामाजिक दायरा बढने के योग… यदि आप समय पर अपने कार्यस्थल पर लापरवाही करेंगे तो सहकर्मी की चालाकी से कार्य बिगड सकता है…. थोड़ी सावधानी की आवष्यकता होगी…वाहन का उपयोग संभल कर करें…

वृश्चिक –
कोई कीमती वस्तु खो सकती है…धन सुख में कमी कर सकता है…स्वास्थ्य में वातरोग तथा बुखार से कार्य में रूकावट संभव…

धनु –
आज के दिन आप पारिवारिक उत्सव में भागीदारी कर सकते हैं… निरंतर कार्य के कारण शारीरिक थकान…जीवनसाथी से विवाद…

Read More: टैक्स घटाकर आम लोगों को दी गई राहत, वित्त मंत्री ने GST के गिनाए फायदे…. 

मकर –
अपने करियर और व्यवसाय से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतें और दूरदर्शिता से काम लें… इधर-उधर की झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें… अपने काम को सही समय पर पूरा करने का प्रयास करें…

कुंभ –
आज आप शक्तिशाली और अनुकूल ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे… पारिवारिक स्थितियों और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा… दिन भर लोगों से धिरे रहेंगे…

मीन –
आज मनोरंजन व खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियां आपके जीवन का हिस्सा बन सकती हैं… व्यस्त होकर आप एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता कहलाएंगे… पूजापाठ में सम्मिलित होंगे…

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें