कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद ब्राजील में नहीं रूकेगा फुटबॉल

कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद ब्राजील में नहीं रूकेगा फुटबॉल

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

साओ पाउलो, 28 सितंबर ( एपी ) एक शीर्ष जज ने खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम के बावजूद ब्राजील के शीर्ष श्रेणी के फुटबॉल मैच कराने को मंजूरी दे दी ।

ब्रासीलिया के श्रम न्यायाधीश लुई फिलीप वियेइरा डि मेलो फिल्हो ने यहां पालमेइरास और गत चैम्पियन फ्लामेंगो के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने की अनुमति दी ।

मैच 1 . 1 से ड्रा रहा । फ्लामेंगो ने कई युवा खिलाड़ियों को उतारा क्योंकि उसकी टीम के 20 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित पाये गए । क्लब ने ब्राजीली फुटबाल परिसंघ से मैच स्थगित कराने की मांग की थी जो उसने ठुकरा दी ।

ब्राजील में कोरोना महामारी से 140000 से अधिक मौतें हो चुकी है ।

एपी

मोना आनन्द

आनन्द