IndW Vs PakW : 18 रन के अंदर भारत के 5 विकेट गिरे, फिर इस जोड़ी ने मचाया धमाल, पाक के सामने खड़ा किया बड़ा स्कोर

World cup indw-vs-pakw Match : टीम ने हिम्मत नहीं हारी और पूजा-स्नेह की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कराते हुए 244 का बड़ा स्कोर बना दिया

  •  
  • Publish Date - March 6, 2022 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नई दिल्ली। आज महिला वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। मैच में मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय महिला टीम की शुरूआत काफी निराशा जनक रही, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और पूजा-स्नेह की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कराते हुए 244 का बड़ा स्कोर बना दिया। पाकिस्तान को भारत पर अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज करने के लिए 245 रन चाहिए।

यह भी पढ़ें: फाइलों तक ही सीमित है टैक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा, MPIDC को अब तक नहीं मिली जमीन

टीम इंडिया को शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा विकेट 96 के स्कोर पर गिरा जब 21.6 ओर में दीप्ति शर्मा आउट हुईं। उसके बाद स्मृति मंधाना, उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, मिताली राज भी जल्दी ही वापसी निकल गईं।

यह भी पढ़ें:  हथियारों को माना जाता है स्टेटस सिंबल! हर 8वे व्यक्ति के पास है गन, इस बार लाइसेंसी हथियार के लिए आए 33700 आवेदन

भारतीय टीम ने बनाया दबाव
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत सुस्त नजर आ रही है। छह ओवर में पाकिस्तान सिर्फ 6 रन ही बना पाया है। भारत ने अच्छा दबाव बनाकर रखा है, लेकिन विकेट नहीं निकल पाया। अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी अपने टैलेंट का पूरा इस्तेमाल करते हुए।

भारत का ऐसा गिरा विकेट
• 1-4 शेफाली वर्मा, 2.6 ओवर
• 2-96 दीप्ति शर्मा, 21.6 ओवर
• 3-98 स्मृति मंधाना, 24.1 ओवर
• 4-108 हरमनप्रीत कौर, 28.4 ओवर
• 5-112 ऋचा घोष, 30.5 ओवर
• 6-114 मिताली राज, 33.1 ओवर
• 7-236 पूजा वस्त्राकर, 49.1 ओवर

यह भी पढ़ें:  PSC की परीक्षाओं में प्रदेश के निवासियों को 100 फीसदी आरक्षण क्यों? हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग से पूछा

प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कैप्टन), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कैप्टन), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़