भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर काफी आहत है। बाबूलाल गौर ने भोपाल इंदौर में मेट्रो की जल्दी शुरुआत के लिए सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। गौर ने अपने पत्र में अधिकरियों द्वारा उनके बनाये प्रस्ताव के बजाय जर्मन और फ्रांस की मेट्रो चलाने के सुझाव को मेट्रो में हुई देरी का कारण बता रहे है। गौर ने अपने पत्र में लिखा है की मेट्रो को जल्द चलाने के लिए इसकी जिम्मेदारी मेट्रो मेन श्रीधरन को दी जाय। बाबूलाल गौर का कहना है की लखनऊ और हैदराबाद में भोपाल के साथ मेट्रो का प्रस्ताव बनकर तैयार हुआ था दोनों जगह मेट्रो चलने भी लगी है पर भोपाल में अब तक इसको लेकर कुछ भी नहीं हुआ है।