IAS शिखा राजपूत के खिलाफ जांच के आदेश, बीमा भुगतान के मामले में की गई थी शिकायत

IAS शिखा राजपूत के खिलाफ जांच के आदेश, बीमा भुगतान के मामले में की गई थी शिकायत

  •  
  • Publish Date - July 18, 2019 / 02:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर। IAS शिखा राजपूत के खिलाफ राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। बीमा भुगतान को लेकर शिखा राजपूत की शिकायत की गई थी। इस मामले में राज्य सरकार ने 10 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। शिखा राजपूत को हाल ही में बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें —विधानसभा में आज पेश होगा अनुपूरक बजट, 4 संसोधन विधेयकों पर भी होगी चर्चा

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक को बिलासपुर, जांजगीर चांपा और रायपुर के कुछ डाक्टरों ने लिखित शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा और संजीवनी सहायता कोष के क्लेम में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें — कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, 15 विधायकों के गैरहाजिर रहने पर ऐसा होगा समीकरण… देखिए

डाक्टरों ने अपने आरोप में कहा था कि अस्पतालों से अवैध वसूली की जा रही है। जानबूझकर भुगतान रोके जा रहे हैं। भुगतान के बदले 5 से 10 फीसदी तक कमीशन की मांग की जा रही है। इन्ही शिकायतों के आधार पर स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ भुवनेश यादव को जांच का जिम्मा देते हुए दस दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन तलब किया है।