मंदिर में नमाज : जमानत पर रिहा हुआ फैजल, कहा- कभी भी शांति और सद्भाव को बिगाड़ना नहीं चाहा

मंदिर में नमाज : जमानत पर रिहा हुआ फैजल, कहा- कभी भी शांति और सद्भाव को बिगाड़ना नहीं चाहा

  •  
  • Publish Date - December 25, 2020 / 06:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मथुरा, 25 दिसंबर (भाषा) कुछ समय पहले मथुरा के एक मंदिर में नमाज अदा करने वाले फैजल खान ने जमानत पर रिहा होने के बाद उन आरोपों का खंडन किया कि वह अपने कार्य से क्षेत्र में शांति और सद्भाव बिगाड़ना चाहता था।

ये भी पढ़ें- देश की सबसे युवा मेयर बनने का दर्ज होगा रिकॉर्ड, जानिए आर्य राजेंद्…

बृहस्पतिवार को मथुरा जेल से रिहा होने के बाद खान ने कहा, ‘‘हम शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकते क्योंकि हमने हमेशा इसके लिए काम किया है।’’

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 18 दिसंबर को फैसल को सशर्त जमानत दे दी थी, जिसमें अदालत ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, मुकदमे में सहयोग करने और सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों की तस्वीरें नहीं डालने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें- आंध्रप्रदेश में ब्रिटेन से लौटे हजार से ज्यादा लोगों में से 4 की जा…

मथुरा के नंद बाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने वाली एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने फैसल खान को गिरफ्तार किया था और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।