रायपुर। छत्तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवा पर बाधित हुई है। रायपुर से जगदलपुर तक चलने वाली विमान सेवा को फिलहाल 21 जुलाई तक स्थगित रखा गया है। बताया जा रहा है कि 9 जुलाई से विमान सेवा बाधित रहेगी। विमान के लैंडिंग गियर में कुछ बदलाव करने के कारण इसे स्थगित किया गया है। विमानन कंपनी के पास दूसरे विमान की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें – इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के फॉलोवर्स की संख्या हई 25 मिलियन!
ज्ञात हो की हाल ही में रायपुर – जगदलपुर की घरेलु उड़ान शुरू की गईं है। लेकिन ख़राब मौसम के चलते उड़ान में कई समस्या आ रही थी।
इतना ही नहीं कई बार उड़ान स्थगित करने की भी जानकारी मिली लेकिन दूसरी वैकल्पिक सेवा न होने के कारण रायपुर से जगदलपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वेब डेस्क IBC24