सान्या मल्होत्रा, अमायरा दस्तूर ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली

सान्या मल्होत्रा, अमायरा दस्तूर ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली

  •  
  • Publish Date - May 29, 2021 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

मुंबई, 29 मई (भाषा) अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और अमायरा दस्तूर ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।

‘‘दंगल’’, ‘‘बधाई हो’’ और ‘‘लूडो’’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीका लगवाने के बाद अपनी एक तस्वीर साझा की।

दस्तूर (28) ने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को कोविशील्ड टीके की पहली खुराक ली।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘एक टीका लगवा लिया है तथा एक और लगवाना है।’’

अभिनेत्री ने बताया कि जिस दिन उन्हें टीका लगा उस दिन वह ठीक थी लेकिन अगली सुबह उन्हें बुखार हो गया।

टीकाकरण केंद्र पर खिंचवाई तस्वीर साझा करते हुए ‘‘कुंग फू योगा’’ अभिनेत्री ने 18-44 आयु वर्ग के लोगों से टीका लगवाने की अपील की।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश