आचार संहिता के चलते नहीं लगी जवान की प्रतिमा, जम्मू में शहीद हुआ था जवान

आचार संहिता के चलते नहीं लगी जवान की प्रतिमा, जम्मू में शहीद हुआ था जवान

  •  
  • Publish Date - April 12, 2019 / 03:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

बैतूल। चुनाव के दौरान आचार संहिता का असर तमाम राजनीतिक गतिविधियों पर तो पड़ता ही है, लेकिन आप को ये सुन कर हैरानी होगी कि शहीद जवानों पर भी इसका असर देखा जा सकता है। जी हां बैतूल जिले में शहीद जवान की प्रतिमा की स्थापना आचार संहिता की वजह से नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु और केरल दौरे पर पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार रैलियों को करेंगे संबोधित

दरअसल बैतूल जिले के गांव खेड़ली की शिवकली बाई जिसका बेटा दिलीप उइके 5 साल पहले ड्यूटी के दौरान जम्मू में शहीद हो गया था। हर साल छुट्टी पर अपने बेटे का इंतजार करने वाले मां-पिता को अब उसकी शहादत के बाद इन दोनों को अपने बेटे की प्रतिमा को घर के सामने गांव के चौराहे पर लगने का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:सीएम कमलनाथ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, पूर्व सीएम कई जिलों में चुनावी 

लेकिन प्रतिमा की स्थापना में आचार संहिता का ऐसा पेंच फंसा है कि प्रशासन ने शहीद के गांव में लगने वाली प्रतिमा की स्थापना की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जिसके चलते परिजनों और ग्रामीणों को अब चुनाव बाद आचार संहिता हटने का इंतेजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है।