रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 9 सीएमएचओ सहित 20 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। रायपुर के सीएमएचओ केएस शांडिल्य को रायपुर स्वास्थ्य संचालनालय में प्रभारी उप संचालक बनाया गया है। उनकी जगह केआर सोनवानी को यह जिम्मेदारी दी गई है, जो अब तक संचालनालय में प्रभारी उप संचालक थे।
इसी तरह विजय कुमार अग्रवाल जांजगीर के नए सीएमएचओ बनाए गए हैं। वहीं रामेश्वर शर्मा कोरिया की और पूरण सिंह सिसोदिया अंबिकापुर सीएमएचओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
स्वाइन फ्लू का बढ़ रहा प्रकोप, 49 दिनों में 13 मौतें, 35 का इलाज जारी
देखिए पूरी सूची